कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अपने जन्म दिवस पर सरकार में 4527 प्रधानाचार्यों के तबादलों को लेकर आरोप लगाये थे। आरोपो का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कहा कि अपने जन्मदिवस पर भी झूठ और धूर्त बातें केवल गोविन्द सिंह डोटासरा ही कर सकते हैं। कांग्रेस की राजनीति भ्रष्टाचार और पाखंड का दूसरा नाम है। उनहोने कहा कि डोटासरा का घमंड उस दिन चकनाचूर हो जाना चाहिए था, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने खुले मंच से स्वीकार किया था कि तबादलों में खुलेआम पैसों का खेल चलता है।
दिलावर ने संचार माध्यमों के प्रतिनिधियों को बताया कि भाजपा सरकार में तबादले पूरी निष्पक्षता से हो रहे हैं। जबकि कांग्रेस शासन में शिक्षा विभाग को लूट का अड्डा बना दिया गया था। वहीं आरएसएस के शस्त्र पूजन को लेकर उनहोने कहा कि भारतीय संस्कृति में शस्त्र पूजन की परंपरा आदिकाल से रही है।