भीलवाड़ा जिले के एक सनसनीखेज मामला संज्ञान आया है। जाकारी के अनुसार एक महिला भरणी खुर्द की सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कुल्हाड़ी लेकर स्कूल परिसर में घुस गई और बच्चों व शिक्षकों को जान से मारने की धमकी देने लगी। महिला ने खुलेआम स्कूल में आतंक मचाया और अध्यापकों से गाली गलौच करने लगी। उसने धमकी दी कि वह बच्चों को यहां नहीं पढ़ने देगी। इस घटना की जानकारी विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को दी। तब महिला को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। यह घटना भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना अन्तगर्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय भरणी खुर्द का बताया जा रहा है। शिक्षकों के अनुसार बीजेटा, गेरूठा निवासी वनकर्मी होकमाराम मीणा की पत्नी माना देवी मीणा कुल्हाड़ी लेकर विद्यालय भवन में घुसी थी।
खून सवार महिला ने विद्यालय भूमि को अपनी भूमी बताते हुये अध्यापकों को स्कूल खली करने की धमकी दी और कहा कि ज्यादा बोलने पर उन्हें कुल्हाड़ी से काट दिया जाएगा। वहीं अपशब्दों की झड़ी लगा दी और बच्चों से कहा कि “भाग जाओ, नहीं तो मार दूंगी।” बात यहिं तक समाप्त नहीं हुई महिला और उसके पुत्र फूलचंद व पुत्री रेशमा ने विद्यालय के रास्ते को कांटे लगाकर बंद कर दिया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए संस्था प्रधान और स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में शक्करगढ़ थाने में नामजद रिपोर्ट देकर महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और पुलिस ने माना देवी मीणा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।




