बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार गुरुवार दोपहर अचानक मुख्यमंत्री निवास जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ फिल्म सिटी और पॉलिसी पर चर्चा की। चर्चा से फिर एक बार प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के संकेत मिल रहे है। जानकारी के अनुसार यह चर्चा आधे घंटे चली और भोजन कर श्री कुमार मुम्बई के लिए रवाना हो गए।
अक्षय कुमार की इस मुलाकात से राजस्थान में फिल्म सिटी बनाने की आवश्यकता को बल मिला है। बताया जा रहा है कि दोनों महानुभावो ने राजस्थान में फिल्म सिटी स्थापित करने की आवश्यकता पर चर्चा कि इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि जयपुर की देश–दुनिया से बेहतरीन कनेक्टिविटी है। यदि यहां फिल्म सिटी विकसित होती है तो इसका लाभ पूरे प्रदेश और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को मिलेगा। संभावना है कि राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानी दिवस या सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर फिल्म सिटी की घोषण कर सकती है।
बता दें कि राजस्थान में पहले भी पूर्व कांग्रेस सरकार में फिल्म सिटी बनाने की योजना बनाई गई थी लेकिन योजना केवल योजना ही बन कर रह गई थी।




