प्रदेश में शिक्षक बनने के CTET 2026 के आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 18 दिसंबर 2025 तक सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर आॅन लाईन आवेदन कर सकते हैं। वहीं सीटीईटी परीक्षा इस बार 8 फरवरी 2026 को देशभर के 136 शहरों में के 236 केंद्रों पर आयोजित होगी।
20 भारतीय भाषाओ में होने वाली इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति,आर्मी पब्लिक स्कूल और अन्य सरकारी सहकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जायेगें।
सीटीईटी 2026 की परीक्षा कक्षा 1 से 5 तक और कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक पदों के लिए दो चरणों में होगी। वहीं सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिये आवेदन शुल्क 1000 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपए निर्धारित किया है दूसरी ओर एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिये 500 रुपए और दोनों पेपरों के लिए 600 रुपए देने होगें। परीक्षों में इस बार की एनसीईआरटी आधारित समझ और पेडागॉजी पर खास ध्यान दिया गया हे। दोनों परीक्षाओं के पेपरों में 150 प्रश्न होंगे और इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। जिससे अभ्यर्थियों के लिए सलेक्शन आसान होगा।




