पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार करने का मामला संज्ञान में आया है। बताया जा रहा है पिता बेटी को डरा-धमकाकर 12 साल तक बलात्कार करता रहा। मामले खुलासा एफआईआर दर्ज होने पर हुआ। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार पीड़ित पुत्री ने अपने पिता पर डरा-धमकाकर कर 12 साल तक यौन शोषण करने और 15 साल छोटी बहन से छेड़छाड़ करने के एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने बलात्कार और पॉक्सो की धाराएं जोड़ी हैं। बयान दर्ज कर पीड़िताओं का मेडिकल कराया है। जांच के लिये टीमें गठित की गई है और एफएसएल ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है व मजदूरी करता है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह जब छह साल की थी, तभी से उसके पिता ने मारपीट कर बलात्कार किया था। फिर डरा-धमकाकर उसका यौन शोषण करते रहा। मां सहित परिजन को बताने पर जान से मारने की धमकियां भी देता था। पीड़िता ने बताया कि हालहि में एक महीने पहले भी उसने बलात्कार किया था और कुछ दिन पहले पिता ने 15 साल की छोटी बहन से छेड़छाड़ किया था। छोटी के विरोध करने पर उसे छोड़ दिया। हम दोनो बहनों ने मां को पूरी बात बताई थी।




