Railway News:दिल्ली के लिए रेलवे पार्सल बुकिंग पर रोक

0
4

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली क्षेत्र के लिए पार्सल बुकिंग पर चार दिनों की अस्थाई रोक लगाई गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर के सीनियर मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि रेलवे द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 23 से 26 जनवरी तक चार दिन दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर दिल्ली के लिए सभी प्रकार के पार्सलों के लेन-देन पर अस्थाई प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में पार्सल गोदाम और रेलवे पार्सल पैकेजिंग गतिविधियां बंद रहेंगी। इसके अंतर्गत सभी स्टेशनों पर लीज पर दिए गए एसएलआर, एजीसी और वीपीएस के माध्यम से होने वाले अंदर व बाहर के समस्त पार्सल ट्रैफिक पर भी रोक रहेगी। इसके अतिरिक्त यात्री कोचों में यात्रियों को केवल व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति होगी। वहीं पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग संबंधित सभी वाणिज्यिक औपचारिकताओं की पूर्ति के पश्चात ही की जा सकेगी। यह आदेश सभी रेल मंडलों एवं क्षेत्रीय जोनों से दिल्ली क्षेत्र में रुकने वाली ट्रेनों की लोडिंग और अनलोडिंग गतिविधियों पर भी समान रूप से लागू रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here