सरकार ने आमजन को राहत देने के लिये एक और कदम बढ़ाया है। अब सामान्य प्रशासन विभाग के अधीन समस्त विश्राम भवनों (सर्किट हाउस) में अब निजी अतिथि भी ठहर सकेंगे।
विभाग के सुंयक्त शासन सचिव दाताराम ने बताया कि निजी अतिथि विश्राम भवनों की प्राईवेट दरों पर ठहरने के पात्र होंगे। विश्राम भवनों में आवास सुविधा, पूर्व आरक्षण विभागीय नियमों के अधीन प्रदान की जाएगी। अन्य विस्तृत जानकारी CHMS (Circuit House Management System) Portal पर अथवा विभागीय वेबसाइट WWW.GAD.RAJASTHAN.GOV.IN के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।




