भरतपुर जिले के सीकरी में गांव के कुछ युवाओं ने एक महिला को घसीट कर मारने का मामला संज्ञान आया है। जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका कि 13 वर्षीय नाबालिग बेटी से गांव का ही एक युवक अभद्र भाषा में बात कर रहा था। घटना का पता लगने पर मृतका ने विरोध किया। विरोध करने से नाराज युवक ने अपने सथियों के साथ मिलकर मारपहट करने लगा और मृतका के गले में चुन्नी डाल कर घसीटते हुए ले गए। इस दौरान मृतका गम्भीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंचे पति ने मृतका को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया और अलवर अस्पताल में इलाज के दौरान मृतका ने दम तोड़ दिया। पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मृतका के पति की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधन कर रही है।




