भीलवाड़ा जिले में बनेड़ा थाना के नानोदिया गांव में एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे झाड़ियों में छोड़ का मामला फिर संज्ञान में आया है। गांव में एक कुमांता ने भीलवाड़ा को फिर से शर्मसार कर दिया। जानकारी के अनुसार एक नवजात बच्ची सड़क किनारे झाड़ियों में मिली, वहां मासूम को जंगली जानवरों ने नोच डाला। मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों इस घटना की सूचना 108 एंबुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते हीं एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंची और नवजात के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
वहीं मौके पहुची पुलिस नेर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और नवजात को छोड़ने वाली महिला की पहचान करने का प्रयास किए जा रहा हैं।




