मंगलवार को जालोर में भादरुणा को पंचायत समिति बनाने की घोषणा को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रर्दशन किया। ग्रामीण बागोड़ा रोड होकर जिला मुख्यालय पहुंचे। वहीं पंचायत समिति से रेलवे स्टेशन, आहोर चौराहे तक पहुंचने पर तैनात जाब्ते ने वाहनों को रुकवा दिया। ऐसे में ग्रामीणों ने पैदल ही कलक्ट्रेट की ओर कूच किया।
15 मिनट तक चली मशक्कत में लोगों ने पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया और भीड़ ने पहले ही प्रयास में एक छोर पर लोहे के बेरिकेट्स को गिरा दिया। वहीं भीड़ को रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सुरक्षा घेरे को बहाल किया। इस दौरान धरने पर पहुंचे लोग कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग करने लगे। धरने पर पहुंचे लोग कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग करने लगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार की नीतियों का विरोध किया और ‘पुन: झाब को पंचायत समिति घोषित करने की मोग की। भाजपा के युवा मोर्चा मंडल के डूंगर सिंह ने कहा कि ‘पुन: झाब को पंचायत समिति घोषित करें और जनमानस के हित में फैसला लें। मेरा दुर्भाग्य है, शायद अब पार्टी में अटल-आडवाणी वाली बात नहीं रही। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा था- कार्यकर्ता की सुनूंगा, कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, ये कार्यकर्ता तो यहां खड़ा है और रीढ़ की हड्डी तोड़ी जा रही है।’




