Rajasthan News: “किन्नर जिहाद” जैसे विवादित बयानों से सर्व किन्नर समाज ने झाड़ा पल्ला, तनिषा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग

0
5

बुधवार को सर्व किन्नर समाज के प्रतिनिधियों ने एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर हाल के दिनों में मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रहे विवादित बयानों पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। समाज ने स्पष्ट रूप से कहा कि शिव शंकर सैनी उर्फ़ तनिषा और हिमांगी सखी जैसे व्यक्तियों द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयानों से सर्व किन्नर समाज का कोई लेना-देना नहीं है।
सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप—
प्रेस वार्ता के दौरान समाज की गुरू मुन्नी बाई ने कहा कि तनिषा और उसके सहयोगियों द्वारा हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय को लेकर की जा रही बयानबाजी पूरी तरह से निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि “किन्नर जिहाद” जैसे शब्दों का प्रयोग कर पूरे समाज की छवि को धूमिल किया जा रहा है। समाज के प्रतिनिधियों ने कहा, “हमारा समाज हमेशा से सभी धर्मों और समुदायों का आशीर्वाद देता आया है। इस तरह की बयानबाजी से समाज में वैमनस्य और अशांति फैलने का खतरा पैदा हो गया है, जो किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है।”
लिंग परिवर्तन के सबूत किए सार्वजनिक—
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लवली सिंह गौड़ ने एक बड़ा खुलासा करते हुए शिव शंकर सैनी उर्फ़ तनिषा की वास्तविकता पर सवाल उठाए। उन्होने मीडिया के सामने दस्तावेज़, प्रमाण पत्र, एफिडेविट और वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि तनिषा ने मार्च 2023 में लिंग परिवर्तन कराया है और चुनौती देते हुए कहा कि यदि तनिषा स्वयं को “सनातनी किन्नर” होने का दावा करता है, तो उसे इसके ठोस और पुख्ता प्रमाण सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत करने चाहिए।
प्रशासन की चुप्पी पर उठाए सवाल—
समाज की गुरू जानकी देवी ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की कि “किन्नर जिहाद” प्रकरण को लेकर तनिषा के खिलाफ अब तक अलग-अलग पांच पुलिस थानों में मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन की इस चुप्पी को “चिंता का विषय” करार दिया और सवाल उठाया कि आखिर क्यों ऐसे तत्वों को खुलेआम जहर उगलने की अनुमति दी जा रही है?
सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग—
प्रेस वार्ता के अंत में सर्व किन्नर समाज ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने मांग की कि भड़काऊ बयानबाजी करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि राजस्थान में शांति, सौहार्द और भाईचारा बना रहे। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज अपनी अस्मिता और सामाजिक शांति के लिए बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here