अलवर के गांव बिचगांवा में एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें में दो कांवड़ियों सुरेश चंद्र प्रजापत (35) और गोपाल प्रजापत (22) की मौत हो गई और 32 कांवड़िए झुलस गए। इनमें से 6 को अलवर रेफर किया गया है। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। देखें इस वीडियो में।