Baglamukhi: बगलामुखी शक्तिपीठ में निकली शोभायात्रा, जयकारों से गूंजा वातावरण

0
117

जयपुर के कादेड़ा स्थित सुप्रसिद्ध बगलामुखी माता शक्तिपीठ मंदिर में माता बगलामुखी जयंती के शुभ अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्ति के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अगुवाई आशुतोष बगलामुखी पीठाधीश्वर महाराज के संरक्षण में की गई, जिनकी उपस्थिति ने श्रद्धालुओं में विशेष ऊर्जा और आस्था का संचार किया। शोभायात्रा की शुरुआत कादेड़ा कस्बे के ऐतिहासिक सीताराम जी मंदिर से हुई, जहाँ भक्तों ने माता के ध्वज लेकर जयकारों के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे “जय बगलामुखी माता” के नारों के साथ यात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों—मुख्य बाजार, कल्याण मार्ग, मुख्य बस स्टैंड, मोहल्ला रैगरान और भोजियाड़ा मोड़—से होती हुई शक्तिपीठ मंदिर तक पहुँची। पूरे मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा और जलपान से स्वागत किया गया।

मंदिर परिसर में विशेष पूजा, हवन और भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने माँ की महिमा का गुणगान किया। पीठाधीश्वर ने अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं को माँ बगलामुखी की उपासना से जीवन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति और विजय प्राप्त होने का संदेश दिया। वहीं यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता का उदाहरण भी बना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here