प्रदेश में नगरीय निकायों के चुनाव इस वर्ष के अन्त में नहीं होगें। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के अनुसार चुनाव अगले साल 2026 में होने की संभावना है। श्री खर्रा ने कहा कि चुनाव आयोग और ओबीसी आयोग की प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह तक ही पूरी हो पाएगी और चुनाव के लिये कम से कम एक माह चाहिए। उन्होने कहा कि तकनीकी और प्रशासनिक दृष्टि से दिसंबर में चुनाव संभव नहीं हैं।