प्रदेश में पोस्टर पर कालिख पोतने का दौर शुरू हो गया है। दोनो बड़ी पार्टियों के नताओं के पोस्टरों पर कालिख पोती जा रही है। प्रदेश में पहले बाड़मेर के कांग्रेस नेता मेवाराम जैन के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुए और अब मेड़ता में बीजेपी विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल का पोस्टर वायरल हो रहा है।
आपको बतादें कि मेड़ता में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का दौरा प्रस्तावित है। दौरे को लेकर लगाए गए होर्डिंग पर विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल की फोटो पर अज्ञात व्यक्तियों ने कालिख पोत दी, इसके कारण स्थानीय राजनीति में उबाल आ गया है।
इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने मौके से होर्डिंग को हटा दिया है। वहीं मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है। घटना सोगावास स्थित हेलीपैड स्थल के मुख्य गेट के सामने की है। यहां सीएम के स्वागत और अभिनंदन के लिए एक होर्डिंग लगाया गया था। होर्डिंग पर विधायक कलरू की फोटो लगी हुई थी और किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस पर कालिख पोत दी।
घटना पर विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि राजनीति में ऐसा करना कतई शोभनीय नहीं है, यह निंदनीय कार्य है। उन्होने बताया कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहा है।