प्रदेश सहित पूरे देश में आज बैंकों में हड़ताल रहेगी इस दौरान बैंक नहीं खुलेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।
यूएफबीयू ने मांग की है कि बैंकों में 5 दिन काम होना चाहिए और 2 दिन छुट्टी की नई व्यवस्था लागू की जाए। वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को हर माह दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है। हड़ताल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक सहित सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंक शामिल हैं। वहीं बैंक कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा। आपको बतादें कि 24 जनवरी से आज 27 जनवरी तक बैंकों में कार्य नहीं होगा। यानि लगातार 4 दिन बैंकें बंद रहेगी।




