भीलवाड़ा के सदर बाजार में शनिवार को पूर्व सरपंच पर सरे बाजार जानलेवा हमला होने का मामला संज्ञान में आया है। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने कांग्रेस नेता हरफूल जाट पर भाजपा नेता बालूलाल आचार्य सहित दो बेटों और एक भतीजा ने सरे बाजार जानलेवा हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हमले का कारण राजनीतिक रंजिश है। उन्होने बताया कि घायल हरफूल जाट के पांव व हाथ में फ्रेक्चर हुआ है और देर रात उनहे उदयपुर रेफर कर दिया गया था। वहीं थना प्रभारी गजेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि हलेड़ निवासी पूर्व सरपंच हरफूल जाट मोपेड पर गोल प्याऊ चौराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। बाजार में पीछे से बाइक पर आए दो जनों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया था। फिर तलवार से ताबड़तोड़ वार किया। हमलावर तलवार और सरिए से पीटते रहे। इस दौरान बचाव करने के लिये आये लोगों पर हमलवरों ने देसी कट्टा तान दिया। शोर-गुल सनकर और भी लोग बचाव में दौड़े। वहीं हमलावर हड़बड़ाहट में बाइक छोड़कर सामने वाली गली में भाग गए।
जानकारी के अनुसार बालूलाल आचार्य और हरफूल के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। हरफूल ने बालूलाल पर फर्जी पट्टे बनाकर चहेतों को जमीन बांटने का आरोप लगाया था। करीब सात माह पहले हरफूल सहित कुछ लोगों ने बालूलाल के साथ मारपीट भी की थी। वहीं मामले में पुलिस ने हरफूल को गिरफ्तार भी किया था।