Jaipur News: नाहरगढ़ लायन सफारी में रविवार को पर्यटकों से भरी बस में लगी अचानक आग

0
10

नाहरगढ़ लायन सफारी में रविवार को पर्यटकों की एक बस में अचानक आग लगई। RJ-14 PG-5638 नंबर की बस में आग उस समय लगी जब घटना स्थल के आस—पास शेर घूम रहा था। तब स्थिति और अधिक संवेदनशील हो गई। क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हे तुरंत बस से उतारना संभव नहीं था।
घटना की भयानकता को देखते हुए वहीं मौजूद गाइड ने वायरलेस से कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम कुछ ही मिनटों में ही मौके पर पहुंची और दूसरी बस को बुलाकर एक-एक यात्री को दूसरी बस में शिफ्ट कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
ACF देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही आपात योजना सक्रिय कर दी गई थी। त्वरित रेस्क्यू के कारण न तो किसी पर्यटक को चोट आई और न ही किसी वन्यजीव को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि सफारी में मौजूद सभी कर्मचारियों ने निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार समय पर कार्रवाई की, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
वहीं विभाग ने हादसे के बाद सफारी सेवा को कुछ समय के लिए रोका दिया है। वन विभाग ने कहा है कि तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here