फलोदी जिले के पलीना गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में कार्यरत एक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने कारण प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षिका को रिलीव नहीं करना बताया जा रहा है। इस घटना से शिक्षा मन्दिर की गरिमा तार—तार हो गई। वहीं शिक्षिका की इस हरकत को देखते हुए ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया और ग्रामीण शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और आऊ के सीबीईओ सुनील कुमार चौधरी ने ग्रामीणों को समझाया और कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षिका फलोदी में प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहती थी। उसने जिला शिक्षा अधिकारी से 5 दिसंबर 2025 को आदेश भी निकलवाया था। लेकिन प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को रिलीव नहीं करने की बात कही, तो उन्होंने विरोध किया और उच्चस्तर पर 9 दिसंबर को आदेश निरस्त कर दिया गया। फिर दो बाद शिक्षिका स्कूल आई और गुस्से में प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मार दिए। थप्पड़ की घटना से प्रधानाध्यापक पुरखाराम जाट आहत है।




