Youth News: प्रदेश में 25 नवम्बर से आयोजित होगा युवा महोत्सव—2024

0
12
Youth Festival

राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान युवा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक-जिला-संभाग-राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर इसी माह 25 नवम्बर से युवा महोत्सव का आयोजन प्रारम्भ होगा जो 5 दिसम्बर तक चलेगा। जिला स्तर पर 6 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 एवं संभाग स्तर पर 18 से 25 दिसम्बर तक युवा महोत्सव आयोजित किया जावेगा।
राजस्थान युवा बोर्ड की और से विकसित भारत ,विकसित भारत, विकसित राजस्थान के तहत ’विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं नवाचार’ थीम पर राज्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जावेगा । आयोजन का उद्देश्य राज्य की दुर्लभ परम्परागत लुप्त कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देना है। लुप्त कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए स्थानीय युवाओें की प्रतिभा को प्रदर्शित किया जाना इसका मुख्य उद्देश्य हैै।
युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी जैसे विज्ञान, डिजिटल मेला का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं (सामुहिक लोक गायन, सामुहिक लोकनृत्य, एकल लोक गायन, एकल लोक नृत्य), कविता पाठ, कहानी लेखन, चित्रकला भाषण, हस्त कला, वस्त्र कला, कृषि उत्पाद का आयोजन किया जाएगा। वहीं, राजस्थान की लुप्त कला जैसे- फड़, रावण हत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा लंगा, मांगणीयार कठपुतली, खडताल, मोरचंग, भपंग आदि 6. डिजिटल स्किल आयोजित की जायेगी।
महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए युवा कलाकारों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हैं। राजस्थान युवा बोर्ड की वेबसाईट WWW.YOUTHBOARD.RAJASTHAN.GOV.IN पर राजस्थान युवा फेस्टिवल— 2024 आइकन पर क्लिक कर अपना जिला एवं ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद पूरा विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रत्येक युवा कलाकार के लिए अनिवार्य हैं। बिना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के युवा कलाकार युवा महोत्सव में भाग नहीं ले सकता।
राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में प्रथम विजेता को अन्तर्राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम में सहभागिता की जायेगी एवं द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को एवं संभाग के प्रथम विजेतओं को राष्ट्रीय युवा भ्रमण कार्यक्रम में सहभागिता करेंगें। ब्लॉक जिला संभाग, स्तरीय युवा महोत्सव में प्रत्येक प्रतियोगिताओं में प्रथम विजेता दलों के सदस्यों को नकद पुरस्कार एवं राजस्थान कला-रत्न लोगो सहित स्मृति चिन्ह पुरस्कार, प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एकल प्रतिभागी एवं विजेता समूह के प्रत्येक प्रतिभागी को 250 रुपये, वहीं जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एकल प्रतिभागी एवं विजेता समूह के प्रत्येक प्रतिभागी को 1000 रुपये, संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एकल प्रतिभागी एवं विजेता समूह के प्रत्येक प्रतिभागी को 1500 रुपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
वहीं, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले एकल प्रतिभागी एवं विजेता समूह के प्रत्येक प्रतिभागी को 50 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले एकल प्रतिभागी एवं विजेता समूह के प्रत्येक प्रतिभागी को 25 हजार एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एकल प्रतिभागी एवं विजेता समूह के प्रत्येक प्रतिभागी को 10 हजार रखा निर्धारित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here