Youth News: युवा शक्ति से भारत बनेगा विश्व गुरू —विधानसभा अध्यक्ष

0
5
Youth News

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पाली जिले की एक दिवसीय यात्रा पर रहे। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति से भारत विश्व गुरू बनेगा और स्वामी विवेकानन्द व अन्य महापुरूषों के आदर्शा पर चलकर आगे बढेगा। अध्यक्ष श्री देवनानी रविवार को पाली के मंडिया रोड स्थित तारकेश्वर रामेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित अधिवेशन के उद्घाटन के बाद समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने युवाओ से जुडे कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर प्रदेश में युवाओं की भूमिका के महत्व के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और युवाओं की भूमिका के बारे बताया। उन्होंने युवाओं से देश को आगे बढाने का आह्वान किया। स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो पर चलने के लिये कहा साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही विश्व गुरू बनेगा इसके लिये सहयोग और समन्वय से कार्य किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here