प्रदेश में गुर्जरों ने फिर से आरक्षण की मांग दौहराई है। इसको लेकर दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रेक जाम कर दिया है। संचार माध्यमों के अनुसार बयाना के पीलूपुरा में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति की महापंचायत हुई। महापंचायत के संयोजक विजय बैंसला ने सरकार का संदेश पढ़कर सुनाया और महापंचायत समाप्ति की घोषणा कर निकल गए। लेकिन इसी दौरान कुछ युवाओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि कुछ लोग समाज के अधिकारों का फैसला लेने वाले कौन होते हैं। हमें इनका निर्णय को स्वीकार नहीं है। ये कह कर दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। वहीं इससे पहले समाज ने सरकार को रविवार दोपहर तक का समय दिया था।
इस मामले में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा है कि सरकार समाज के साथ बातचीत के लिए तैयार है। फिर महापंचायत की क्या जरूरत है? उन्होने कहा कि मुझे संदेह है कि इसमें राजनीति हो गई है। ऐसे में कुछ लोग सरकार के खिलाफ बोलने पर आमादा हैं।