मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को बरगलाने का काम कर रही है। उन्होने श्री गहलोत और कांग्रेस को खुले मंच पर बहस करने को कहा है।
मुख्यमंत्री इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि विपक्ष के रूप में हम जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इसे आलोचना मानकर सुधार की बजाय राजनीतिक बयानबाजी करते हैं। उन्होन कहा कि विशाल सरकारी तंत्र, मंत्रियों, विधायकों और मीडिया के बावजूद सीएम को हाल की बिजली कटौती की जानकारी नहीं है। आपके विधायक तक बिजली कटौती के खिलाफ धरने की बात कर रहे थे। पिछले एक महीने की समाचार पत्रों में छपी बिजली कटौती की खबरें आपके ध्यानार्थ अपलोड कर रहा हूं। उम्मीद है, अब आप सूचित होकर बेहतर कार्ययोजना बनाएंगे।