Politics News: सीएम की चुनौती स्वीकार है, समय, स्थान बता दें —टीकाराम जूली

0
37

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की चुनौती स्वीकार कर कहा समय, स्थान बता दें सीएम। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने कई बार विकास कार्य की तुलना की और सवाल भी पूछे हैं, लेकिन आपकी सरकार जानकारी देने में असफल रही है। जूली ने कहा कि सीएम की चुनौती स्वीकार है, आप इसके लिए उचित समय, स्थान और माध्यम चुनकर सूचित करें। जिससे खुले मंच पर जनता के सामने हम चर्चा कर सकें।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश और प्रदेश की बैसाखी पर चल रही सरकार का खामियाजा आज प्रदेश की जनता भुगत रही है। ऐसे में प्रदेशवासियों व उनके मुद्दों पर संकट के बादल मंडरा गए हैं और सरकार सोई हुई है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अधिकारियों के बोल बिगड़ गए हैं, वे राजनैतिक भाषा बोल रहें है। प्रदेश के हालात भयावह हो गए हैं, बिजली, पानी और रोजगार के संकट से प्रदेश की जनता जूझ रही है, यहां माफिया राज का बोलबाला हो गया है और लॉ एंड ऑर्डर भी फेल हो गया है। आज भी दिनदहाड़े बानसूर में गोलीकांड सरकार के फैलियर की चीख चीख कर गवाही दे रहा है। पर्ची से बने मुख्यमंत्री और मंत्री अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में लगे हुए है, हर तरफ केवल भ्रष्टाचार का बोलबाला कायम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here