Chief Minister Employment Festival: ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ का आयोजन 17 सितंबर से

0
16
Chief Minister
Chief Minister

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को निरंतर रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में 17 सितंबर को राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोजगार उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर भी किया जाए। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में बुनियादी ढ़ांचों का विकास बेहद जरूरी है, जिससे आमजन की जरूरी आवश्यकताएं भी पूरी होती हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि ऊर्जा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, नगरीय विकास एवं आवासन, गृह, पंचायती राज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि, उद्यानिकी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी तथा पशुपालन विभाग के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित होने के बाद तय समय में उस कार्य को पूरा करने के लिए जिला कलक्टर्स व संबंधित विभाग निरंतर मॉनिटरिंग करे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लोकार्पण से आमजन की आवश्यकताएं भी पूरी होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here