मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को लालसोट के ग्राम डूंगरपुर में आयोजित आभार सभा में कहा कि सरकार इस वर्ष एक लाख युवाओं को नौकरी देगी और पांच साल में चार लाख नौकरी देंगे। जनता से संकल्प पत्र में किया हर वादा पूरा किया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की तरह उनकी सरकार भी जिस कार्य का शिलान्यास करेगी, उसका उद्घाटन भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ईआरसीपी को लेकर वादा किया था और सरकार बनते ही इस बारे में एमओयू कर लिया गया। शीघ्र ही इस परियोजना का प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे। इस योजना से 13 जिलों को लाभ मिलेगा। श्री शर्मा ने पेपर लीक मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सपने रौंदने का काम किया गया था। 19 पेपर में से 17 पेपर लीक हुए। विपक्ष के नेता बोल रहे थे कि मछली पकड़ी है, लेकिन मछली हो या मगरमच्छ, कोई नहीं बचेगा।