जयपुर, 10 अगस्त। सीएम गहलोत के निर्देश पर मनचलों पर पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जायेगा। शिकंजा कसने का अभियान 10 अगस्त से 18 अगस्त तक प्रदेश भर में चलाया जायेगा।”ऑपरेशन गरिमा” के तहत सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर निगरानी रखेगें वहीं मनचलों को चिन्हित कर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। गठित यूनिट स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर पर व्यापक प्रचार करेगी और गरिमा हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 को बतायेगी। इस मुहिम में निर्भया स्क्वाड, मानव तस्करी विरोधी यूनिट व थाना पुलिस सहयोग करेगी। यह जानकारी ADG सिविल राइट्स एवं एएचटी स्मिता श्रीवास्तव ने दी है।