झीलों की नगरी नाम से विख्यात उदयपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने दीवाली का त्यौहार मनाया। वे अपने परिवार के साथ यहां छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुये उन्होने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित की है।
वही उन्होने उदयपुर की सुंदरता को निहारा और उसकी खूबसूरत यादों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया। वहीं राजस्थान की परम्परा और अतिथि सत्कार से अभिभूत होकर उन्होने होटल के स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा मैंने यहां जो यादें संजोई वो मैं हमेशा याद रखूंगा।