जयपुर की अग्रणी फर्म ओरियन इंफ्रा कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने आरएएस क्लब में 5वीं वर्षगांठ मनाई। इस दौरान संस्थापक और सीईओ संजय जिंदल ने बताया कि ओरियन हाईवे, ब्रिज, रेलवे, सुरंग, जल संसाधन, जल आपूर्ति, अपशिष्ट जल, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, भवन और पर्यटन सहित विविध इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि ओरियन के पास पिछले पांच वर्षों में 21 परियोजनाएं चल रही हैं, रेल मंत्रालय के अधीन 4 परियोजनाओं के अलावा बाकी 17 परियोजनाओं को विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, केएफडब्ल्यू, एक्जिम बैंक, जेआईसीए, एनडीबी, एआईआईबी, आईबीआरडी जैसी कई अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित किया गया है। इन 17 परियोजनाओं में 6 परियोजना प्रबंधन परामर्श शामिल हैं। इनमें से कुछ पायलट परियोजनाएं देश में पहली बार क्रियान्वित की जा रही हैं। जैसे विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित पीएमसी ग्रीन नेशनल हाईवे कॉरिडोर परियोजना जो 4 राज्यों को कवर करती है और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित केरल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना जो पूरी तरह से केरल के 6 जिलों को कवर करती है। श्री जिंदल ने बताया कि ओरियन दक्षिण में केरल से लेकर उत्तर-पूर्व में मेघालय तक और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, असम, बिहार और मालदीव में एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना तक फैला हुआ है। उन्होने बताया कि ओरियन ने 21 जून 2020 से अपना परिचालन शुरू किया था और लगभग ₹35,000 करोड़ की कुल परियोजना लागत का प्रतिनिधित्व करता है। वहीं सामूहिक उत्कृष्टता के रूप में, श्री जिंदल को फरवरी 2024 में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बुनियादी ढांचा परामर्श के लिए सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया और “प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड 2022” से भी सम्मानित किया हुए थे। इस दौरान मेंटर्स और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।