MAKRANA NEWS : प्रेस क्लब मकराना

0
39
मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी के पदाधिकारियों ने मकराना प्रेस क्लब पदाधिकारियों का स्वागत किया
मकराना। शहर के मंगलाना रोड़ पर स्थित मकराना प्रेस क्लब पर रविवार को मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रेस क्लब पहुंचकर नव गठित प्रेस क्लब पदाधिकारियों और सदस्य का स्वागत किया। इस दौरान मकराना प्राइवेट स्कूल्स सोसायटी के संरक्षक दिलीप सिंह चौहान, अब्दुल रहमान रान्दड़, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सईद सिसोदिया, सह सचिव मोहम्मद सलाम, संगठन मंत्री अब्दुल मुनाफ ने प्रेस क्लब अध्यक्ष बिक्रम सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सह सचिव मोहम्मद शहजाद का माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान दिलीप सिंह चौहान ने क्लब पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक  पत्रकारिता के लिए प्रेस क्लब की स्थापना की गई जिससे पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगा। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया का विशेष योगदान देश को दिया जा रहा है। इस दौरान अब्दुल रहमान रान्दड़ ने कहा कि मकराना में प्रेस क्लब की स्थापना से पत्रकारों के आपसी संवाद, संपर्क और उनके हितों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here