श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन से विगत 10 वर्षों से संपूर्ण देश में स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान को वृहद् स्तर पर सफल बनाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को निर्देशित किया कि समस्त शहरी निकायों में इस अभियान की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने समस्त जिलों में शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘वेस्ट टू आर्ट’ उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाए, शहर के फूड स्ट्रीट वाले स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। उन्होंने जिला कलक्टर्स को सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट एवं मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी केन्द्र के लिए लम्बित भूमि आवंटन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।