Assembly: मदिरा के अवैध विक्रय को रोकने के लिए नियमित गश्त और जाँच की जाती है –वित्त मंत्री

0
38

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में मदिरा के अवैध विक्रय और नियमों के उल्लंघन को रोकने हेतु आबकारी विभाग द्वारा नियमित रेड, गश्त व जांच की कार्यवाही की जाती है। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि अवैध शराब बिक्री अथवा शराब की दुकानों द्वारा नियमों के उल्लंघन की कोई भी शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। वित्त मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का आबकारी मंत्री की तरफ से जवाब दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में गत एक वर्ष में 373 गश्त की कार्यवाही की गई एवं 869 बार शराब की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नियमों में उल्लंघन के 20 मामलों में अभियोग दर्ज कर 2 लाख 10 हजार की राशि का जुर्माना भी आरोपित किया गया।
विधायक डूंगरराम गेदर के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में ब्रांच के नाम पर अवैध शराब की दुकानें संचालित नहीं हैं। उन्होंने जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र सूरतगढ़ में वर्ष 2024-25 में मदिरा दुकानों के 20 लाइसेंस-धारकों द्वारा नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर कुल 20 अभियोग दर्ज किये गये हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में रात्रि 8.00 बजे बाद मदिरा बेचान करते पाये जाने पर 01 प्रकरण में कार्यवाही की गई। मदिरा के अवैध विक्रय एवं नियमों के उल्लंघन को रोकने हेतु विभाग द्वारा निरन्तर रेड, गश्त एवं नियमित जांच की कार्यवाही का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here