प्रदेश की भाजपा सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज शाम 5 बजे होगी। मीटिंग की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। कैबिनेट मीटिंग के बाद के मंत्रिपरिषद् की मीटिंग होगी। सरकार की दोनो मीटिंगों में कई अहम अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार आज होने वाली उपरोक्त दोनो मीटिगों में किरोड़ी लाल मीणा पर भी चर्चा हो सकती है। कयास ये भी लगाया जा रहा है कि मीटिंग में श्री मीणा नहीं आयेगें। वहीं मीटिंग में इंवेस्टमेंट समिट, प्रदेश में आपदा राहत, पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे और कई विभागों की नई नीतियों पर चर्चा व सहमती हो सकती है।