RAJASTHAN GOVT गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए छोटे जिले खत्म होंगे।

0
230

AJMER : भजनलाल सरकार ने भुगतान करने और काम करवाने का अधिकार पुराने जिले के कलेक्टर्स को दिया। इसमें अजमेर को विभाजित करके बनाए गए ब्यावर और केकड़ी जिला भी शामिल। जिलों की समीक्षा के लिए सरकार पहले ही बना चुकी है मंत्रियों की कमेटी। चुनाव के दौरान वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद नए जिलों की समीक्षा की जाएगी। चुनावी लाभ के लिए गहलोत ने किया था फैसला और बना दिए थे एक साथ 17 जिले। इनमें तीन तहसीलों वाला दूदू जिला भी शामिल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here