सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शनिवार को चूरू जिले के रतनगढ़ ब्लॉक के बीरमसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री गहलोत ने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी आपसी समन्वय से कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों को गति दें। डॉ. भीमराव अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सर्वोदय के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। इसलिए किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत का प्रथम स्तर पर ही निस्तारण सुनिश्चित करें। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की जनता के प्रति जवाबदेहिता सुनिश्चित हो।
मंत्री ने ‘वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान’ को सफल बनाने के लिये आमजन से साथ मांगा। अन्होने कहा हम अपने पारंपरिक जल स्रोतों का संरक्षण व संवर्धन करें और जल बचाने की इस मुहिम में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करें।
श्री गहलोत ने ‘राइजिंग राजस्थान’ के अंतर्गत किए गए एमओयू को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने, विशेष योग्यजनों के दिव्यांगता प्रमाण —पत्र बनवाने और पेंशन के भौतिक सत्यापन सहित सरकार की सभी योजनाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। संवाद के दौरान जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में व्यवस्थाओं व गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन की ओर से समुचित व्यवस्थाओं के बेहतरीन प्रबंधन के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिए आश्वस्त किया।
मंत्री ने ‘वंदे गंगा- जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत पर्यावरण व जल संरक्षण का महत्व समझाया। उन्होने ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के पोस्टर और ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ बुकलेट का विमोचन भी किया और नशा मुक्त भारत अभियान के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री गहलोत ने बताया पेड़ हमें सदियों तक आशीर्वाद देते हैं। राज्य सरकार ने इस बार 10 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक विभाग को इसके लक्ष्य दिए गए हैं। अभियान की सार्थकता के लिए प्रत्येक ग्रामवासी इस मुहिम से जुड़े और एक पौधे को गोद लेते हुए उसकी पूरी देखभाल करें। इस दौरान सभी लोगों ने अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में मृतकों को श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रभारी मंत्री ने उपस्थितों को जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया।